Paris Olympics 2024: 25 जुलाई 2024 से पेरिस में ओलंपिक खेलों का आगाज हो जाएगा. भारत के 100 से ज्यादा एथलीट उसमें विभिन्न खेलों में भाग लेंगे. पिछले ओलंपिक खेलों में भारत ने एक गोल्ड सहित सात मेडल जीते थे. इस बार भारत को और अधिक पदकों की उम्मीद होगी. इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रविवार को कहा कि बीसीसीआई, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को 2024 के पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय दल के समर्थन के लिए 8.5 करोड़ रुपये देगा.
जय शाह ने की घोषणा
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स पर लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई, 2024 के पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे अविश्वसनीय एथलीटों का समर्थन करेगा. हम अभियान के लिए भारतीय ओलंपिक संघ को 8.5 करोड़ रुपये प्रदान कर रहे हैं. हम हमारे देश के पूरे दल को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हैं. भारत को गौरवान्वित करें. जय हिंद.
खेल मंत्रालय ने सूची को दी मंजूरी
तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक की तुलना में, पेरिस ओलंपिक में भारत के एथलीटों की संख्या थोड़ी कम होगी. लेकिन, कुल दल का आकार बड़ा होगा, जिसमें कोच और सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं. कोच और सपोर्ट स्टाफ की संख्या, खिलाड़ियों की संख्या से अधिक है. बुधवार को खेल मंत्रालय द्वारा पूरी सूची को मंजूरी दिए जाने के बाद, भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा कि 26 जुलाई को शुरू होने वाले खेलों में 117 एथलीट भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसके अलावा, 140 मजबूत सपोर्ट स्टाफ होंगे, इससे पूरे दल की संख्या 257 हो जाएगी. टोक्यो में भारत का दल 228 लोगों का था, जिसमें 121 एथलीट शामिल थे.
खेल गांव में रहेंगे 67 कोच
खेल मंत्रालय ने भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा को लिखे एक पत्र में जानकारी दी कि पेरिस आयोजन समिति के मानदंडों के अनुसार 67 सहायक कर्मचारी खेल गांव के अंदर रहेंगे. इसके अलावा, 72 अतिरिक्त कोच और अन्य सहायक कर्मचारियों को सरकार की लागत पर मंजूरी दी गई है. वे खेल गांव के बाहर के स्थानों पर रहेंगे. भारत को अपने स्टार, नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधू, मीराबाई चानू, पुरुष हॉकी टीम, विनेश फोगाट जैसे खिलाड़ियों से इस बार भी पदक की उम्मीदें हैं.