गुरुआ. गुरुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सेसारी गांव में छापेमारी कर बरमा पंचायत के मुखिया को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि दो माह पूर्व सेसारी गांव में एक महिला की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को जला दिया गया था. इस मामले में मृतका के पिता अरुण प्रसाद ने मुखिया चितरंजन कुमार समेत आधा दर्जन लोगो को आरोपित किया था. इधर, मुखिया के परिजनों ने बताया कि चितरंजन कुमार को एक साजिश के तहत फंसाया गया है. साथ ही मुखिया के मृत पिता स्व राजेंद्र प्रसाद का भी नाम एफआइआर में है. परिजनों ने बताया कि मुखिया के पिता की मृत्यु 25 सितंबर 2022 को ही हो गयी थी, तो फिर क्या वह श्मशान घाट से लौटकर हत्या करने आये थे. इससे साफ जाहिर है कि एक सोची समझी साजिश के तहत मुखिया व मुखिया के परिवार के लोगों को फंसाया गया है. उनके परिजनों ने वरीय पुलिस अधीक्षक से जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है