किशनगंज दफ्तरी ग्रुप एवं अन्य के सौजन्य से तथा जिला शतरंज संघ के सहयोग से पश्चिम पल्ली स्थित होटल दफ्तरी पैलेस में शनिवार से चल रहे चेस क्रॉप्स इनामी शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को 4 राउंड के समाप्ति के बाद का परिणाम घोषित किया गया. चेस क्रॉप्स के सीईओ तथा टूर्नामेंट डायरेक्टर कमल कर्मकार ने सूचित किया कि चौथे राउंड के समाप्ति तक ओपन ग्रुप में किशनगंज के सौरभ कुमार, मुकेश कुमार,सिलीगुड़ी के सम्यक धारेवा एवं कोलकाता के अर्घ सेन 4-4 अंक अर्जित कर आगे चल रहे हैं. वहीं अंडर-15 आयु वर्ग में खगड़िया के माधव कुमार यशवंत एवं किशनगंज के आयुष कुमार 4-4 अंकों के साथ तथा मालदा के सारस्वत राय एवं रायगंज के नीलाबजा बोस 3.5 अंकों के साथ आगे हैं. अंडर-10 आयु वर्ग में किशनगंज के आयुष आनंद, हार्दिक प्रकाश एवं धान्वी कर्मकार 4 तथा हिमांश जैन, श्रीजय पाल एवं अथर्व राज 3.5 अंकों के साथ औरों से आगे हैं. विदित हो कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय बोर्जेज डायग्नोस्टिक सेंटर, स्वास्तिक मेडिको,मालदा चेस क्लब, जीएसटी एवं आयकर अधिवक्ता गौतम सोमानी, जन सुराज के जिला संयोजक मोहम्मद तारिक अनवर एवं बहादुरगंज के समाजसेवी शाइस्ता तबाना ने भी वांछित सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है