अररिया. जिला सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष हर्षित सिंह ने अपनी टीम सदस्यों के साथ रविवार को जेल सहित बाल संरक्षण संस्थाओं का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण कार्यक्रम हाइकोर्ट पटना के निर्देश के आलोक में किया गया. निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम जिला जज की टीम विशिष्ट दत्तक गृह संस्थान अररिया पहुंच कर वहां की विधि व्यवस्था का विस्तार पूर्वक जायजा लिया. जिला न्यायाधीश ने बच्चों के देखभाल संबंधी सुविधाओं का विशेष रूप से जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. इसके बाद जिला जज की टीम ऑब्जर्वेशन होम (पर्यवेक्षक गृह) पहुंच कर वहां रह रहे विधि विवादित किशोरों रूबरू हुए. जिला सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने तमाम बच्चों के देखभाल, शिक्षा व अन्य प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. जेल पहुंचकर सजावार व काराधीन बंदियों से मिलकर उनकी समस्याओं के संबंध में पूछताछ की व कारा प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मौके पर उपस्थित न्यायमंडल अररिया के सीजेएम सह डीएलएसए के प्रभारी सेक्रेटरी अमरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार लगातार ही बच्चों को दी जाने वाली सुविधाएं, उनकी देखभाल और उनके विकास के लिए किए गए कार्य का निरीक्षण करती रही है. आज भी यह सुनिश्चित किया गया है कि उन्हें प्रदान की जाने वाली सुविधाएं गुणवत्तापूर्ण हो और सरकार के द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप हो. निरीक्षण के क्रम में जिला जज की टीम में उपस्थित पदाधिकारियों में एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, सीजेएम सह डीएलएसए प्रभारी सेक्रेटरी अमरेंद्र प्रसाद, एसीजेएम सह जेजेब प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट प्रीति राय, डीसीएलआर, एडीएम आपदा प्रबंधन जनम जय शुक्ला, निधि राज डीसीएलआर, सोनी कुमारी पब्लिक ग्रीवेंस रिड्रेसल ऑफिसर व अन्य जिला प्रशासन के पदाधिकारीगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है