पौआखाली जिले का शाखा डाकघर पौआखाली शुरू से ही मूलभूत सुविधाओं वंचित है. एक छोटे से कमरे में डाकघर की यह शाखा बिना आवश्यक संसाधन के ही संचालित की जा रही है. पूर्व में इस डाकघर का भवन बिल्कुल ही जीर्णशीर्ण अवस्था में था जिसे मरम्मत कर काम में लाया जा रहा है. विडंबना देखिए कि इस शाखा डाकघर में आजादी के बाद से लेकर अबतक बिजली आपूर्ति की सुविधा प्रदान नहीं की गई है अब आप सोचिए कि इस भीषण गर्मी में एक छोटे से कमरे में जिनमें मात्र एक दरवाजा और दो छोटी- छोटी सी खिड़कियां हैं और बिजली की सुविधा के अभाव में एक अंधेरे कमरे के अंदर बैठकर डाककर्मी इन विपरीत परिस्थितियों में भी कैसे अपने कार्यों को संपादित करते हैं यह विचारणीय प्रश्न है. आधारभूत संरचना के अभाव में वर्तमान शाखा डाकघर में जब डाकघर कर्मियों के लिए ढंग से बैठने तक की जगह मौजूद नहीं है. डाकघर के एक छोटे से कमरे में ही पत्र, स्पीड पोस्ट, पार्सल, इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर, ग्रामीण डाक जीवन बीमा की सुविधाओं के अलावा, इनके द्वारा अब डाकघर बचत खाता, आवर्ती जमा, सावधि जमा और सुकन्या समृद्धि खाता योजनाओं से संबंधित कार्यों का निपटारा किया जा रहा है. यहां इस शाखा डाकघर के अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली सहित रसिया, डुमरिया, मालिनगांव, खोदागंज इत्यादि ग्रामीण क्षेत्र आते हैं. बताया जा रहा है कि शाखा डाकघर पौआखाली में एक शाखापाल और एक डिलीवरी स्टाफ ही फिलहाल कार्यरत है जबकि एक अतिरिक्त डिलिवरी स्टाफ का पद यहां रिक्त पड़ा है. दो कर्मियों के ऊपर कार्यभार ज्यादा होने से इन्हें परेशानी हो रही है. गौरतलब हो कि जिस जमीन पर शाखा डाकघर संचालित है उस जमीन पर विवाद चल रहा है. जिसका आजतक स्थाई समाधान नहीं हो पाने से विभाग के द्वारा भवन निर्माण की प्रक्रिया को पूर्ण कराना संभव नहीं हो पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है