16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान कार्ड निर्माण अभियान को लेकर बीडीओ ने जीविका के सीएम व बुक कीपरों के साथ की बैठक

जीविका के सीएम एवं बुक कीपरों के साथ विशेष बैठक की

-प्रखंड में आयुष्मान कार्ड निर्माण आगामी 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान प्रतिनिधि, ठाकुरगंज आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण का व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने को ले कर ठाकुरगंज प्रखंड स्तर पर बीडीओ अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में जीविका के सीएम एवं बुक कीपरों के साथ एक विशेष बैठक की . रविवार को आयोजित इस बैठक के दौरान बीडीओ अहमर अब्दाली ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष महाअभियान 18 जुलाई से ही प्रारंभ है जो 31 जुलाई तक चलाया जायेगा. जन वितरण प्रणाली की दुकान, आरटीपीएस सेंटर व पंचायत में पंचायत कार्यपालक सहायकों द्वारा ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. साथ ही आयुष्मान एप के जरिए भी आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने इस दौरान बैठक में उपस्थित सबों को संबोधित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अपेक्षित सहयोग करने की अपील की. उन्होंने सबों से इस अभियान की जानकारी देने के साथ – साथ उन्हें सेंटरों पर भेजने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया ताकि प्रखंड के सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने में ठाकुरगंज अव्वल रहे और शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करते हुए कोई भी पात्र लाभार्थी न छूटे. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए मनरेगा के पंचायत रोजगार सेवक, जीविका, विकास मित्र, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार, आईसीडीएस के सेविकाओं, पीडीएस के विक्रेताओं, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदियों आदि सहित पंचायत स्तरीय कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं इस बैठक में सीएचसी ठाकुरगंज के बीसीएम कौशल कुमार, स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक सहायक सुशांत साहा व अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें