16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़ा करने के चक्कर में परीक्षार्थी धराया, अबतक आधा दर्जन पकड़े गये

अबतक आधा दर्जन पकड़े गये

पूर्णिया. परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के चक्कर में एक परीक्षार्थी पकड़ा गया. दरअसल, बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान एक मूल परीक्षार्थी अपनी जगह दूसरे को बैठानेवाला था. वह अपने साथ आधार कार्ड उस फर्जी परीक्षार्थी का रखा था जिसे वह परीक्षा में बैठने का सौदा किया था. लेकिन इसी बीच जांच में फर्जी परीक्षार्थी भाग निकला खुद ही पकड़ा गया. इस बाबत अपर समाहर्ता सह परीक्षा सहायक रवि राकेश ने बताया कि एक परीक्षा केंद्र पर जांच के क्रम में एक परीक्षार्थी संतोष कुमार को आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा करने के के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि मूल परीक्षार्थी संतोष कुमार, क्रमांक 884324 का आधार कार्ड का फोटो मैच नहीं कर रहा था. कड़ाई से पूछने पर बताया कि उनके द्वारक किसी और को परीक्षा में बैठाया जाने वाला था. लेकिन मुख्य द्वार पर जांच के दौरान फर्जी परीक्षार्थी भाग गया. आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा कर परीक्षा में बैठने के लिए संतोष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.गौरतलब है कि अब तक 6 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. इसमें परीक्षा के पहले दिन 4, दूसरे दिन 2 और तीसरे दिन एक फर्जी परीक्षार्थी धराये. सभी फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

5410 परीक्षार्थियों में से 4985 परीक्षार्थी हुए शामिल

उन्होंने बताया कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन रविवार को जिले के तेरह परीक्षा केंद्रो पर कुल 5410 परीक्षार्थियों में से 4985 परीक्षार्थी शामिल हुए.जबकि 425 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही थी. परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर दण्डाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले एंट्री बंद कर दी गयी. परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक जांच के बाद ही परीक्षा रूम में इंट्री दिए जा रहे थे. यह परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक होगी. शिक्षक भर्ती परीक्षा एक पाली में हुई. 22 जुलाई को दो पाली में परीक्षा होगी. विभिन्न जिलों से आये परीक्षार्थी केंद्र पर सुबह 9 बजे से पहुंचने लगे थे. जिला स्कूल, उफरैल उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सहित सभी परीक्षाकेंद्रों पर परीक्षार्थियों की पूरी जांच के बाद ही एंट्री दी जा रही थी. इस बार बीपीएससी ने पेपर लीक रोकने और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए खास इंतजाम किये हैं.

फोटो. 21 पूर्णिया 17- परीक्षा देकर बाहर निकलते परीक्षार्थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें