हजारीबाग.
झारखंड कुशवाहा महासभा प्रदेश कार्य समिति की बैठक मेहता भवन में रविवार को हुई. अध्यक्षता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो की. संचालन प्रदेश महासचिव सत्यदेव वर्मा ने किया. झारखंड प्रदेश में कुशवाहा का राजनीतिक अस्तित्व पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड कुशवाहा महासभा के संरक्षक सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता थे. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूरे झारखंड प्रदेश में पंचायत से लेकर जिला तक संगठन को मजबूत करना है. प्रदेश में 15 विधानसभा क्षेत्र में मजबूती के साथ लड़ने का निर्णय लिया गया. 11 अगस्त को रामगढ़ कुशवाहा धर्मशाला में सभी राज नेताओं को बुलाकर राजनीतिक मंथन सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बटेश्वर प्रसाद मेहता, एस एन मेहता, डॉ आरसी मेहता, भुवनेश्वर प्रसाद उर्फ भुनू, अजय कुमार कुशवाहा, देवचरण दांगी, जयनारायण मेहता, रविन्द्र वर्मा, केदार दांगी, चर्तुभुज कश्यप, अमरलाल महतो, मटुक धारी महतो, लाल बाबू सिंह, प्रियंका कुमारी, इन्द्रदेव मेहता, सुनील कुमार महतो, राजपती देवी, भीम चन्द्र महतो, सतीश कुमार, भूषण कुशवाहा, उमेश मेहता, राजकिशोर मेहता, सुनील मेहता आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है