फोटो:-2- कानूनी जानकारी देते पैनल अधिवक्ता व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देश के आलोक में रविवार को जिले के फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत डोरिया सोनपुर पंचायत भवन में डीएलएसए के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर लगाकर महिलाओं को कानूनी जानकारी प्रदान की गयी. विधिक जागरूकता शिविर का संचालन करते हुए डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता कौशल वर्मा की उपस्थिति में ग्रामीणों को बताया कि कैसे कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्चे को गोद लिया जाता है. वहीं पैनल अधिवक्ता कौशल वर्मा ने उपस्थित महिलाओं खासकर कामकाजी महिलाओं का उसके कार्य स्थल पर होने वाले उत्पीड़न से संबंधित कानूनी लड़ाई लड़ने की विधि से अवगत कराया। उन्हें अपनी सुरक्षा व बचाव के बारे में भी जानकारी दिया गया. पैनल अधिवक्ता कौशल वर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान परिवेश में कई महिलाएं ऐसी है जो कई मायने में पूरे समाज को शिक्षित व संभालने का काम करती हैं. ऐसे महिलाओं को अपने ऊपर यदि किसी प्रकार का शोषण या उत्पीड़न हो रहा है. तुरंत उसका विरोध करना चाहिए. कार्यक्रम के अंत में पैनल अधिवक्ता कौशल वर्मा द्वारा बतलाया गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में होने जा रहे विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 जुलाई से 03 अगस्त तक मे बढ़ चढ़कर अपने सुलहनीय वादों का निष्पादन करायें व व्यवहार न्यायालय अररिया में होने वाले आगामी 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में निःशुल्क सुलहनीय वादों का निपटारा कराने की बात कही गयी. इस मौके पर पीएलवी मो ईनाम आलम, पंसस मो आशिक, सरपंच प्रतिनिधि तनवीर आजाद, मुखिया प्रतिनिधि मो मोइन उद्दीन, पंच बीवी राहिला खातून, जिला पार्षद मो इस्तियाक आलम, उपसरपंच प्रतिनिधि मो आरिफ सहित ग्रामीणों में बीबी फातमा, जैबुन निशा, निकहत परवीन, साजिद, मो रौनक के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है