गिद्धौर. जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग सरसा मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को रौंद दिया. इस घटना में महिला की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस पदाधिकारी ने समझा-बुझाकर करीब दो घंटे के बाद जाम को हटावाया. जानकारी के अनुसार, महिला रीता देवी, मुंगेर जिला के खड़गपुर से अपने दामाद मिथुन कुमार के साथ स्कूटी से गिद्धौर स्थित अपने रिश्तेदार के पास आ रही थी. इसी दौरान मुख्य सरसा मोड़ के समीप डब्ल्यू बी 37 ई 5619 नंबर के ट्रक ने स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर दी. ठोकर लगते ही महिला सड़क पर गिर पड़ी. इस दौरान महिला को रौंदते हुए ट्रक भाग गया. इस घटना में मिथुन कुमार बाल-बाल बच गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी. भागने के क्रम में ट्रक को मुख्य बाजार से कब्जे में ले लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है