16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लय एवं प्रलय के वाहक शिव सृष्टि के आदि स्रोत हैं: मंत्री सुमित

प्रखंड क्षेत्र के महादेव सिमरिया स्थित प्रसिद्ध बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर परिसर में रविवार को समारोह पूर्वक एक महीने तक चलने वाला श्रावणी मेला का शुभारंभ किया गया.

सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र के महादेव सिमरिया स्थित प्रसिद्ध बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर परिसर में रविवार को समारोह पूर्वक एक महीने तक चलने वाला श्रावणी मेला का शुभारंभ किया गया. श्रावणी मेला का शुभारंभ सूबे के विज्ञान एवं प्रद्योगिकी मंत्री सह चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने फीता काट कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिप अध्यक्षा दुलारी देवी, पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी गुड्डू यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. समारोह में आने वाले अतिथियों का स्वागत ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई के बच्चों के द्वारा बैंड की धुन पर किया गया. इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि लय एवं प्रलय के वाहक शिव सृष्टि के आदिस्रोत हैं. समारोह के दौरान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा शिव तांडव स्तोत्र पर प्रस्तुत किये गए नृत्य ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह के द्वारा किया गया. मौके पर बीडीओ अमित कुमार, सीओ नेहा रानी, प्रमुख प्रतिनिधि घनशयाम राम, बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर समिति के सचिव प्रवीण चंद्र पाठक, समाजसेवी भावानंद, डॉ. एसएन झा, डॉ. रिंकी, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरदेव सिंह, महेश्वर पासवान, महेश राम, कुमारी नूतन, रविश कुमार, प्रकाश कुमार सिन्हा, पैक्स अध्यक्ष सुबोध सिंह, रविंद्र सिंह, टोनी चंदेल, राजेश चंदेल, कुंदन चंदेल, अभिनय सिंह, बिक्कू सिंह, आयुष सिंह, चंदन मास्टर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें