सूर्यगढ़ा. पुलिस ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के पहलवान चौक के समीप चेक पोस्ट पर शनिवार की देर शाम जांच के क्रम में एक अवैध बालू लोड ट्रक व हाईवा को पुलिस ने जब्त किया है. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में दो अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने यहां से जांच के क्रम में बीआर 09 जीसी -8577 नंबर की अवैध बालू लोड ट्रक को जब्त किया है. जांच के क्रम में पाया गया कि चालक द्वारा जो चालान प्रस्तुत किया गया, उस चालान पर पहले भी बालू लोड ट्रक लेकर मुंगेर की ओर गया है. मामले में पुलिस ने पटना जिले के पचमहला निवासी स्व राम लखन सिंह के पुत्र ट्रक चालक नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर पहलवान चौक सूर्यगढ़ा चेकपोस्ट पर ड्यूटी कारण है पीटीसी विनोद पासवान के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 228/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, पुलिस ने पहलवान चौक सूर्यगढ़ा के समीप जांच के क्रम में बीआर 09 जीसी-1366 नंबर की अवैध गिट्टी लोड हाईवा को जब्त किया है. जांच के क्रम में पता चला कि हाईवा चालक द्वारा जो चालान प्रस्तुत किया गया. उस चलान पर पहले भी पत्थर लेकर मुंगेर की ओर गाड़ी लेकर जाया जा चुका है. मामले में पुलिस ने बेगूसराय जिले के तेघरा थाना अंतर्गत अंबा निवासी हाईवा चालक विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा पहलवान चौक स्थित चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे पीटीसी विनोद पासवान के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 229/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों वाहन चालक को रविवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है