-शहरी क्षेत्र स्थित एसएम कॉलेज घाट, बरारी घाट, हनुमान घाट से श्रद्धालुओं ने उठाया जल
फोटो नंबर : आशुतोष
वरीय संवाददाता, भागलपुरसावन की पहली सोमवारी के मद्देनजर रविवार को शहर के हनुमान घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, बरारी सीढ़ी घाट से 10 हजार से अधिक कांवरियों ने जल उठाया. इनमें बड़ी संख्या में डाक बम भी शामिल थे. ये कांवरिये बाबा बासुकीनाथ धाम, जेठोरनाथ, गोनूधाम समेत क्षेत्र विभिन्न शिवालयों में जलार्पण करेंगे. यहां से जल उठाने वाले श्रद्धालुओं में भागलपुर के अलावा, बांका, खगड़िया, मुंगेर समेत झारखंड के हंसडीहा, दुमका, गोड्डा आदि जिले के थे.
गोड्डा के वसंत कुमार ने बताया कि पहली सोमवारी को बासुकीनाथ में जलार्पण करेंगे. इस बार भागलपुर में रास्ता ठीक नहीं था, इसलिए पुल घाट से जल उठाया और बाइपास के माध्यम से बासुकीनाथ के लिए रवाना हुए. उनके साथ 25 महिला-पुरुषों का जत्था था. हंसडीहा के रामपुकार साह ने बताया कि वे लोग गांव से आये हैं. उनके साथ 12 अन्य परिवार के सदस्य हैं. पहली सोमवारी के लिए डाकबम जाते हैं. केवल कोरोना काल में जल नहीं उठा सके थे. सोमवारी को बासुकीनाथ में भगवान शंकर को जल चढ़ाते हैं.जगह-जगह हुआ सेवा शिविर का आयोजन
कांवरियों के लिए जगह-जगह सेवा शिविर लगाया गया. एसएम कॉलेज रोड में कल्याण छात्रावास की छात्राओं ने सेवा शिविर लगाया. वहीं कचहरी चौक पर बोलबम कांवरिया सेवा संघ ने शिविर लगाया. फ्रूटी, पानी बोतल का वितरण किया, इसके अलावा फल आदि भी बांटा. पिस्ता चौक पर मारवाड़ी युवा मंच की ओर से मनोज चुड़ीवाल के संयोजन में सेवा शिविर लगाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है