18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने किया सामुदायिक भवन का शिलान्यास

झाझा विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने शनिवार को हरला पंचायत के गुरिया गांव में विधायक कोष से बनने वाले सामुदायिक भवन का विधिवत शिलान्यास किया जिसकी लागत 15 लाख के करीब है.

लक्ष्मीपुर. झाझा विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने शनिवार को हरला पंचायत के गुरिया गांव में विधायक कोष से बनने वाले सामुदायिक भवन का विधिवत शिलान्यास किया जिसकी लागत 15 लाख के करीब है. गुरिया गांव पहुंचने पर विधायक का गांव के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक दामोदर रावत से कहा की आपके प्रयास से आज गुरिया छिलका जो बहुत दिनों से टूटा हुआ था वह बन रहा है जिससे सैकड़ों एकड़ खेत को पानी मिलेगा. इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं. यह अहसान गांव के लोग कभी नहीं भूलेंगे. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की आज मैं जो हूं आपके प्यार और आशीर्वाद का परिणाम है. हमने क्षेत्र के लोगों से जो वादा करता हूं उसे पूरा करने के लिए हमेशा तात्पर्य रहता हूं. चुनाव के समय हमने कोई वादा आपसे नहीं किया था लेकिन एक बात कहा था झाझा विधानसभा के हर प्रखंड में सूबे की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, के साथ पंचायत में विद्यालय की व्यवस्था दुरुस्त करूंगा. इसका परिणाम आज विधानसभा के लक्ष्मीपुर प्रखंड में यहां के लोगों को देखने को मिलने लगा है, प्रखंड के दो पंचायत छोड़ सभी पंचायत में एक एक हाई स्कूल का निर्माण की घोषणा हो चुकी है और जो पंचायत अभी इस लाभ से वंचित है उसे पूरा यथाशीघ्र करने के लिए प्रयासरत हूं. इस मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत, संजीव साह, मनोज मंडल, खिलार पंचायत के मुखिया बलराम सिंह, पुर्व मुखिया उच्चेश्वर सिंह, अरुण भारती, ललन दास, संजय तांती, शैलेंद्र सिंह के अलावे काफी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन संजय कुमार सिंह, संतोष सिंह, अरविंद सिंह, विजय सिंह, मिथिलेश सिंह, मनोज सिंह, आदि ने किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें