एक गुरु पर अटल विश्वास, अचल भरोसा और निष्कपट भक्ति से ही मनुष्यों का कल्याण होगा. गुरु द्वारा बताए मार्ग पर चलें, तभी कल्याण होगा. बिना गुरु की कृपा के जीवन का उद्धार संभव नहीं है. उक्त बातें गुरुसेवी भगीरथदास महाराज ने रविवार को प्रवचन करते हुए कही. मौका था अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से महर्षि मेंहीं आश्रम, कुप्पाघाट में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर आयोजित गुरु की महिमा, सद्गुरु के व्यक्तित्व-कृतित्व पर संतों के प्रवचन कार्यक्रम का. प्रातः ध्यानभ्यास के बाद भजन-कीर्तन एवं स्तुति-विनती हुई. आठ बजे पुष्पांजलि का कार्यक्रम हुआ.
इसी दौरान आचार्यश्री हरिनंदन बाबा, गुरुसेवी भगीरथ दास महाराज, स्वामी प्रमोद बाबा, अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, मुकेश जायसवाल, महामंत्री दिव्य प्रकाश, मनु भास्कर, जयप्रकाश यादव, अजय जायसवाल, रामानंद यादव, अरुण भगत, अवधेश यादव, राम कुमार ने भी महर्षि मेंहीं व महर्षि संतसेवी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की.
गुरु शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हुआ महोत्सव
दिन भर चला भंडारा
आश्रम के भोजनालय में सुबह 11 बजे भंडारा शुरू हुआ और दिनभर चलता रहा. श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी व अन्य व्यंजन का महाप्रसाद बांटा गया. इधर गुरुसेवी भगीरथ दास महाराज के प्रधान सेवक संजय बाबा ने बताया कि गुरुसेवी भगीरथ दास महाराज से 220 लोगों ने गुरु दीक्षा ग्रहण किया.
देशभर के सत्संगियों ने गुरु का लिया आशीर्वाद महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट में शनिवार से ही लोगों का आना शुरू हो गया था. भागलपुर के अलावा बेगूसराय खगड़िया, मुंगेर, बांका, पूर्णियां, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, मुंबई, नेपाल, दिल्ली, कोलकाता आदि के सत्संगियाें ने पहुंचकर गुरु का आशीर्वाद लिया. दिल्ली से अर्चना कुमारी, निशा अग्रवाल, मुंबई से सत्या, दीपक कुमार, कोलकाता के रमेश प्रसाद, नेपाल के सदानंद प्रसाद, विरेंद्र साह, परशुराम चतुर्वेदी आदि पहुंचे थे.सहकारिता सह वन-पर्यावरण मंत्री ने पर्यावरण संतुलन को लेकर की पौधरोपण की अपील
सहकारिता सह वन-पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने वर्तमान आचार्यश्री हरिनंदन बाबा से आशीर्वाद लिया. हरिनंदन बाबा ने उन्हें धार्मिक पुस्तकें व प्रसाद प्रदान किया. इससे पहले गुरु निवास में सद्गुरु को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान सत्संगियों से मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण की अपील की.
————
पांच सत्संगियों की चेन स्नेचिंग, एक लड़की रंगे हाथ पकड़ी गयी
आश्रम परिसर में पांच सत्संगियों की चेन स्नेचिंग हो गयी. इसे लेकर सत्संगी परेशान हो गये. महासभा के मंत्री मनु भास्कर ने बताया कि महासभा की ओर से सोना-चांदी व हीरा का आभूषण पहनकर नहीं आने को कहा गया है. बावजूद इसके महासभा की तत्परता से चोर को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. एक लड़की चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है