23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी से चार लाख रुपये लूट के दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

चार लाख रुपये लूट के दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद रहने के बावजूद भी अपराधियों की शिनाख्त करने में विफल रही पुलिस

उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज मुख्यालय स्थित सीटी लुक के संचालक जब्बार आलम से दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने चार लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था. घटना क्रम का सीसीटीवी फुटेज भी व्यवसायियों ने पुलिस को उपलब्ध कराया गया था. फिर भी पुलिस घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है. जिसको लेकर व्यवसायियों में आक्रोश है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र में आज तक जो भी छीनतई की घटना घटित हुई है उसका कोई भी नतीजा निकलकर सामने नहीं आया है. जिससे पुलिस पर सवालिया निशाना लगना लाजमी है. पुलिस आज तक सभी मामले में अपराधियों की शिनाख्त नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही थी. वही मुख्य बाजार में जब्बार आलम से लूट मामले का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी उपलब्ध कराया गया. फिर भी अपराधियों का शिनाख्त नहीं होना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य बाजार में छीनतई की घटना के हर पहलू पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. पुलिस जल्द हीं नतीजे तक पहुंचकर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी.पुलिस मामले को लेकर काफी गंभीर है. ज्ञात हो कि बीते 12 जुलाई को व्यवसायी जब्बार आलम बिहारीगंज स्टेट बैंक शाखा से चार लाख रुपए निकासी कर एक थैला में डालकर बाइक के डिक्की में रखकर अपने दुकान उदाकिशुनगंज आया था. बिहारीगंज बैंक से ही एक बाइक पर दो सवार अपराधी पीछा करते हुए उदाकिशुनगंज तक आया. जैसे ही व्यवसायी जब्बार आलम अपने दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर डिक्की से रुपये से भरा थैला निकाला तभी पूर्व से घात लगाए अपराधी थैला लेकर फरार हो गए और वह सरयुग चौक की तरफ मुख्य बाजार होते हुए फरार हो गया. छीनतई की घटना होने के बाद हो-हल्ला होने पर आसपास के दुकानदार दौड़कर आया. तब तक अपराधी रफ्फू-चक्कर हो चुका था. पीड़ित व्यवसायी उक्त राशि महाजन को देने के लिए बैंक से निकाला था. लेकिन अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं, दिनदहाड़े बीच बाजार से घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. जबकि घटना के दिन ही पीड़ित व्यवसायी ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. फिर भी पुलिस के द्वारा अभी तक कोई सुराग नहीं निकल पाया. जबकि गत माह थाने में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में व्यवसायियों के साथ सामूहिक बैठक में कहा गया था कि सभी चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे शीघ्र लगाया जायेगा. एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी चौंक चौराहों पर कोई सीसीटीवी कैमरे प्रशासन द्वारा नहीं लगाया गया है. अगर सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लग जाते हैं तो निश्चित रूप से घटना पर अंकुश लगने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें