मधुबनी. सावन माह की पहली सोमवारी में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल के साथ मंदिर परिसर में चलंत शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि श्रद्धालुओं के लिए चार शौचालय व एक दर्जन जगहों पर चापाकल के साथ ही दो पांच हजार लीटर का पानी का टैंक लगाया जाएगा. सहायक अभियंता ने कहा है कि वीआईपी शौचालय रोमानिया मोड का बनाया गया है. शौचालय में पानी की सुविधा के लिए दो टेप भी लगाया गया है. ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो. वहीं पेयजल के लिए सड़क के किनारे चापाकल लगाया गया है. प्रत्येक सोमवार को कनीय अभियंता के साथ एक मिस्त्री की टीम भी रहेगी. वहीं उगना महादेव मंदिर परिसर में भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभाग चार चापाकल व जलनल के माध्यम से 10 पानी का टेप लगाया गया है. विभाग के कनीय अभियंता सत्यप्रकाश कुमार ने कहा है कि उगना महादेव मंदिर परिसर में पहले से तीन आईएम 2 चापकाल लगा हुआ था. उसे दुरुस्त कर चार नया चापाकल भी लगाया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शौचालय भी बनाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है