23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, अफरातफरी

मैनाटाड़ प्रखंड के भंगहा थाना क्षेत्र के जसौली गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया

मैनाटाड़. मैनाटाड़ प्रखंड के भंगहा थाना क्षेत्र के जसौली गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और गैस सिलेंडर खाना बनाए जा रहे करकटनुमा घर से ब्लास्ट कर लगभग 400 मीटर दूर खेत में जाकर गिर गया. ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि गांव में दहशत का माहौल हो गया. घटनास्थल पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. अग्नि पीड़ित जसौली गांव निवासी कन्हाई साह ने बताया कि घर की महिला खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और घर में रखे राशन, कपड़ा, तीस हजार नगद, अलमीरा, फ्रिज सहित अन्य आवश्यकता की सामग्री जल कर राख हो गई. उन्होंने बताया कि घटना जानकारी भंगहा पुलिस को दी गई. वहीं ग्रामीणों के अथक प्रयास और भंगहा थाना से पहुंची फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. तब तक घर में रखें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. वही समाजसेवी जयप्रकाश उरांव ने अंचल प्रशासन से राहत राशी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें