बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के सभी प्लस टू एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का डमी पंजीयन जारी कर दिया गया है. वर्ष 2025 में शामिल होने वाले छात्र- छात्राओं को डमी पंजीयन निकालने व शुद्धिकरण करने का समय 30 जुलाई तक निर्धारित की गई है. प्लस टू उच्च विद्यालय परसौनी उत्तरी के प्रधानाचार्य राजेश कुमार झा ने बताया कि बिहार बोर्ड ने 2025 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का डमी पंजीयन वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. जहां से अधिकृत विद्यालय के अलावा परीक्षार्थी भी अपना पंजीयन निकाल सकते हैं. इसमें किसी प्रकार की त्रुटि को विद्यालय के माध्यम से बदलाव किया जा सकता है. उच्च विद्यालय परसौनी मुरलियाचक के प्रधानाध्यापक मो. सलीम ने बताया कि इस बार विद्यालय बोर्ड ने नया बदलाव किया है. जिन परीक्षार्थी की डमी सही है उन्हें अपने अभिभावक के साथ विद्यालय से सत्यापन करना होगा. जिसे विद्यालय बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड होगा. वह सभी नियम 2025 के इंटर व मैट्रिक के सभी छात्राओं पर लागू किया गया है. जो छात्र डमी सत्यापन नहीं अपलोड कर पाएंगे. वह छात्र परीक्षा का फाइनल फॉर्म नहीं भर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है