पुपरी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुपरी नगर का गुरू पुर्णिमा उत्सव सह समर्पण कार्यक्रम का आयोजन कृष्णा कॉम्प्लेक्स के सभागार में उत्सवी माहौल में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवा ध्वज लगाकर योग व्यायाम से किया गया. कार्यक्रम का समापन गुरुपूजन व प्रार्थना के साथ किया गया. कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवक समेत अन्य मौजूद थे. विभिन्न शिवालयों व मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
पुपरी. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र स्थित विभिन्न शिवालयों व मंदिरों में कड़ी धूप व गर्मी होने के बावजूद जलाभिषेक व पूजा अर्चना करने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जलाभिषेक व पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालु अहले सुबह से ही शिवालयों व मंदिरों में पहुंच कर जलाभिषेक व पूजा अर्चना किया. शहर के नागेश्वरनाथ महादेव, पंचेश्वरनाथ महादेव, झझिहट के रामेश्वरनाथ महादेव, डुम्हारपट्टी के बाबा धुर्जटीनाथ महादेव व भीमा मकलेश्वर में बाबा मकलेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की जमघट लगी रही. वहीं, राधाकृष्ण मंदिर हरदिया, रसक्रांति कुंज कुटी बिरौली समेत अन्य मंठों व मंदिरों में शिष्यों द्वारा गुरु पूजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है