प्रतिनिधि, कुढ़नी राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के वैज्ञानिक सह मशरूम विभाग के अध्यक्ष डाॅ. दयाराम ने कहा कि कुछ दिनों में कुढ़नी प्रखंड मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में विकसित हो जायेगा. यहां दो एफपीओ प्रस्तावित है. श्री दयाराम रविवार को अनंत कमतौल में नृपेंद्र शाही के एफपीओ स्थल पर मशरूम उत्पादन के लिए कृषि विश्वविद्यालय पूसा से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके किसानों को प्रमाण पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अनंत कमतौल में नृपेंद्र शाही का एफपीओ और जगदीश कमतौल में अनुसूचित जाति के किसानों का एफपीओ प्रस्तावित है. दोनों एफपीओ से एक-एक सौ किसान जुड़े हुए है. जो मशरूम का उत्पादन कर रहे है. एफपीओ को तकनीकी सहायता कृषि विश्व विद्यालय पूसा से दी जा रही है. समारोह में दयाराम ने एफपीओ में बनाये गये मशरूम की भुजिया, पकौड़ी, बिस्कुट समेत अन्य उत्पादों की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है