औरंगाबाद/कुटुंबा. औरंगाबाद उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई में शराब लदी तीन बाइकें जब्त की हैं. इस क्रम में पुलिस ने बाइक सवार चार धंधेबाजों को गिरफ्त में लिया है. उक्त कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद के निर्देश पर पुलिस सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने मदनपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित अजनवा मोड़ के समीप से की है. उन्होंने बताया कि टीम को सूचना मिली कि अज्ञात धंधेबाज झारखंड बॉर्डर एरिया से मादक पदार्थ लेकर अलग-अलग बाइक पर सवार होकर गुजर रहे थे. सही सूचना के आधार पर वाहन जांच शुरू की गयी, तो सलैया थाना क्षेत्र के बरियावां गांव निवासी रामेश्वर यादव को कब्जे में लिया गया. उक्त धंधेबाज गैलेन में स्पिरिट लेकर जीटी रोड से होकर गुजर रहे थे. दूसरी कार्रवाई में गया जिले के बांके बाजार निवासी मुकेश कुमार को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस तीसरी कार्रवाई में रफीगंज थाना क्षेत्र के दनई गांव निवासी किशुनकांत और विश्वजीत कुमार को महुआ चुलाई शराब के साथ कब्जे में लिया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पुलिस के स्वलिखित आवेदन के आधार पर एफआइआर दर्ज कर मद्यनिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सभी धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है