19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केताकी में महिला की करेंट से मौत

केताकी में महिला की करेंट से मौत

औरंगाबाद/देव. देव थाना क्षेत्र के केताकी गांव में एक ग्रामीण चिकित्सक के घर सफाई करने के दौरान बिजली करेंट की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान केताकी गांव निवासी नागेश्वर भुइयां की पत्नी शकुंतला देवी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि शकुंतला अपने गांव में ही एक ग्रामीण चिकित्सक के घर साफ-सफाई करती थी. प्रतिदिन की तरह आज भी वह ग्रामीण चिकित्सक के घर साफ-सफाई करने गयी थी. इसी दौरान किसी तरह बिजली करेंट की चपेट में आने से अचेत हो गयी. जब घर के कुछ लोगों ने उसे अचेत अवस्था में देखा, तो शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना के बाद सभी लोगों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. अंततः कुछ लोगों ने घटना की सूचना देव थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से जरूरी पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया. देव थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बिजली करेंट से एक महिला की मौत हुई है. फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम करा कर दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें