बिहारशरीफ. नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के रामसंग गांव में पइन में डूबकर एक बालक की मौत हो गयी. मृतक बालक की पहचान शिवम कुमार के रूप में हुई है, जो स्थानीय निवासी नीतीश कुमार का पुत्र था . शनिवार को शिवम अपने परिवार के साथ मौसी के घर पूजा में गया था. शाम के समय वह अन्य बच्चों के साथ सड़क किनारे खेल रहा था, जहां एक पइन में नाली का गंदा पानी भरा हुआ था. खेलते-खेलते शिवम अचानक इस पइन में गिर गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चे को पानी से बाहर निकाला और उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने शिवम को बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर कर दिया. रविवार की सुबह इलाज के दौरान शिवम ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही हरनौत थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष मोहम्मद अबू तालिब अंसारी के अनुसार, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृत्यु की खबर सुनते ही परिवार के सदस्य शोक में डूब गए और उनकी रो-रोकर बुरी हालत हो गई् है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है