कटिहार. सावन का पवित्र महीना सोमवार यानी की आज से आरंभ हो रहा है. जो भगवान शिव का प्रिय दिन माना जाता है. इस बार सावन में पांच सोमवार होंगे. जो भक्तों के लिए भगवान शिव की आराधना और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने का विशेष अवसर होगा. पांच सोमवार होने से भक्तों को भगवान शिव की पूजा-अर्चना और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने के लिए अधिक अवसर मिलेंगे. सावन माह की पहली सोमवारी को आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर शिवालय में जलाभिषेक करेंगे. शिव मंदिर कमेटी की ओर से भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पूजा कमेटियों के द्वारा ज्यादातर शिव मंदिरों को बड़े ही सुंदर रूप से सजाया संवारा गया है. आज सावन की पहली सोमवारी है. जिसको लेकर श्रद्धालु बड़ी संख्या में अपने आराध्य भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए जल अभिषेक करेंगे. भगवान शंकर के प्रिय भांग, धतूरा, बेल पत्र दूध आदि का चढ़ावा चढ़ायेंगे. सावन को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. सावन का महीना हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. इस पूरे महीने में हर दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि सावन का महीना शिव का महीना होता है. इस वर्ष सावन में कुल पांच सोमवारी होने वाली है. आज पहली सोमवारी को पूजा अर्चना के बाद कई श्रद्धालु पूरे दिन उपवास भी रहेंगे. खासकर ज्यादातर महिलाएं और कुंवारी कन्याएं फास्टिंग रहकर अपने आराध्य भगवान शंकर की पूजा अर्चना करेंगे. पहली सोमवारी को लेकर रविवार की शाम बाजार में भी काफी चहल गर्मी रही. पूजा को लेकर पूजा सामग्रियों की खरीदारी को लेकर भी बाजार में काफी भीड़ रही. इधर पहली सोमवारी को लेकर बाजार में फलों के दामों में भी वृद्धि देखी गयी. बता दें कि सोमवारी का फास्टिंग करने पर श्रद्धालु शाम के समय फलहार करते हैं. इसको लेकर बाजार में फलों की कीमतों में भी उछाल देखा गया. पहली सोमवारी को लेकर रविवार की शाम पूरा शहर बोल बम के नारे से भी गूंजता रहा. श्रद्धालुओं का कई जत्था सुबह बाबा की नगरी बाबा धाम के लिए रवाना हुए ताकि पहली सोमवारी को बाबा धाम में जल अभिषेक कर सके. जबकि रविवार की देर शाम कई युवा बम बोल बम का नारा लगाते हुए मनिहारी गंगा घाट जल भरने के लिए रवाना हुए. जहां सोमवार को जल लेकर सुबह सभी श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का जल अभिषेक करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है