प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. प्रीपेड बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी ने रविवार को शामपुर में विरोध प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व काॅमरेड शेखर कुमार और काॅमरेड गंगाराम पासवान ने किया. कार्यकर्ताओं ने शहीद जगदेव पासवान के आवास से अपने हाथों में प्री पेड बिजली स्मार्ट मीटर लगाना बंद करो, प्रीपेड मीटर से आमजन हैं परेशान से जुड़ी ताखियां लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी शामपुर मंडल टोला, तांती टोला, यादव टोला, मांझी टोला होते हुए शामपुर स्थित मूर्ति स्थल पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. जहां सभा को संबोधित करते एसयूसीआई के सचिव रमन सिंह ने कहा कि प्रीपेड बिजली स्मार्ट मीटर आम लोगों के लिए काफी परेशानी का सबब पैदा कर रहा है. इसके विरुद्ध पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी. उन्होंने बिजली विभाग से प्री पेड स्मार्ट मीटर को हटाने की बात कहते हुए आंदोलन की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर में अनावश्यक बिजली बिल आता है. रिचार्ज का मीटर आज की तारीख में गरीबों के बस की बात नहीं है. मौके पर शेखर कुमार, इंद्रदेव पासवान, भुवनेश्वर कुमार रजक, सुरेश टुडू, अर्जुन सोरेन, सुधा देवी, रिंकू देवी, शारदा देवी, मुन्नी देवी, सुनीता देवी, खुशबू देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है