सीएचसी से एक युवक को एसकेएमसीएच किया गया रेफर प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में एनएच-722 पर रेवा रोड में रविवार की दोपहर पोखरैरा टोल प्लाजा के समीप एक अज्ञात गाड़ी के चकमा देने के कारण एक टेंपो पलट गया. घटना में टेंपो में बैठे तीन यात्री जख्मी हो गये. सभी को पोखरैरा टॉल प्लाजा पर तैनात एंबुलेंस से सीएचसी सरैया लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी एक युवक को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के खड़िका निवासी पंकज कुमार (22), सरैया थाना क्षेत्र के चकना के विक्की कुमार (24) तथा पारू थाना क्षेत्र के पारू निवासी गंगा पासवान (60) के रूप में हुई है. वहीं गंभीर रूप जख्मी पंकज कुमार को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है