16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल नहीं देने पर बालक पर चाकू से हमला

दरपा थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं आम हो गयी हैं. हत्या और चाकूबाजी की खबरें अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं.

छौड़ादानो . दरपा थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं आम हो गयी हैं. हत्या और चाकूबाजी की खबरें अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं. ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का भय हीं नहीं रहा. बीते शनिवार की शाम भतनहिया गांव में कथित तौर पर अपना मोबाइल नहीं देने पर एक किशोर को उसके गांव के ही कुछ युवकों ने चाकू से गोद कर उसे तालाब में फेंक दिया. घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार भतनहिया गांव निवासी साकिर खां का चौदह वर्षीय पुत्र शाहील उर्फ गोलू खां शनिवार की शाम लगभग सात बजे पोखर किनारे बैठ कर मोबाइल पर कुछ देख रहा था. तभी गांव के कुछ युवक वहां पहुंचे और गोलू से उसका मोबाइल मांगने लगे. नहीं देने पर जोर जबरदस्ती करने लगे. जिसका गोलू ने विरोध किया तो उसे जमीन पर पटक कर चाकू से दना-दन उस पर वार कर दिया. जिससे उसके पेट और गर्दन पर गम्भीर जख्म हो गया. घायल गोलू को मरा समझ कर उसे पोखर में फेंक कर सभी फरार हो गए. गोलू पर हमला करने वाले युवकों में आदापुर थाना क्षेत्र के माघी बरवा गांव निवासी एक युवक जो अपने ननिहाल आया हुआ था, भी शामिल बताया जाता है. शाम आठ बजे के लगभग गोलू को जब होश आया तो वह पोखर से निकलने के लिए हाथ-पैर चलाने लगा. तभी शौच के लिए गए ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी. इसके बाद उसे पोखर से निकाल कर एक निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. जहां से परिजनों ने किशोर की हालत चिंताजनक देख जिला मुख्यालय के किसी निजी अस्पताल में चिकित्सा हेतु भर्ती कराया है. इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने दूरभाष पर बताया कि घटना सही है. किंतु मामले में अभी तक परिजनों द्वारा कोई आवेदन पुलिस को नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में प्रखंड क्षेत्र में हो चुकी है कई घटनाएं बताते चलें कि हाल हीं में नरकटिया वार्ड नम्बर 10 निवासी राजू पासवान के 14 वर्षीय पुत्र की हत्या कर शव को उसके घर के पीछे कुछ दूरी पर फेंक दिया गया था. जिसे लेकर ग्रामीणों ने आदापुर-लखौरा पथ को नरकटिया बाजार पर घंटों जाम रखा था. इससे पूर्व साल के शुरुआत में हीं जिला जदयू नेता सुनील सिंह के छोटे भाई की हत्या कर शव को बहादुर -गम्हरिया स्थित उनके चिरान मील परिसर में लटका दिया गया था. इस घटना में थाना के एक चौकीदार को भी परिजनों ने आरोपित किया था. इस घटना के एक दिन बाद थाना क्षेत्र के दुबहा गांव के सरेह से मोतिहारी निवासी एक युवक का शव बरामद किया गया था. जिसकी हत्या भी चाकू गोद कर कर दी गयी थी. इसके बाद पिपरा गांव में एक युवती की हत्या कर शव को सरेह में फेंक दिया गया था. इनके अलावे भी कई गम्भीर आपराधिक घटनाएं घटी हैं. जिससे पुलिस का इकबाल क्षीण नजर आता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें