ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के तत्वावधान में 12 ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेला लगा साहेबगंज. नगर परिषद के जिराती टोला रोड स्थित धर्मेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में रविवार को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में बारह ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेला सह आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. शुभारंभ बरुराज के विधायक अरुण कुमार सिंह,वरीय राजयोगिनी बीके मीना दीदी, हिंदू राष्ट्र वाहिनी के बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर मुकुल, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह व जदयू के वरीय नेता राजकुमार सिंह ने किया. अध्यक्षता बीके गीता बहन व संचालन बीके फलक भाई ने किया. बीके विभा बहन ने पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में राजयोगिनी बीके मीना दीदी ने कहा कि सुख-शांति के लिए परमात्मा से संबंध जोड़ना पड़ेगा. इस मोबाइल युग में आम लोगो की व्यस्तता बढ़ गयी है, जिस कारण परमात्मा से आध्यात्मिक संबंध भी छूटता जा रहा है. दु:ख, अशांति कलह, क्लेश, डिप्रेशन व टेंशन का यही मुख्य कारण है. उन्होंने कहा कि दुनिया वालों की सबसे बड़ी गलती है कि भगवान को तो सभी मानते हैं, परंतु उनकी बातों को अपने जीवन में आत्मसात नहीं करते हैं. विधायक अरुण कुमार सिंह ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की. कहा कि आध्यात्म, सेवा व मानवीय मूल्य निर्माण में संस्था की भूमिका विश्व में अग्रणी है. इसके पहले ब्रह्माकुमारी बहनों ने शोभा यात्रा निकाली, जो मुख्य मार्गों से होकर गुजरी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है