बिथान : थाना क्षेत्र के उजान गांव में शनिवार की रात्रि बदमाशों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. पुलिस ने इस मामले में एक बदमाश को एक लोडेड देसी कट्टा तथा कस्तूर के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी हथियार लेकर गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग कर घूम रहा था. जिसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस के पहुंचने पर बदमाश की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना अध्यक्ष जवाहरलाल राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उजान गांव में बदमाशों के द्वारा फायरिंग की घटना की गयी है. जिस पर कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी तलाशी लेने पर एक लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस तथा मोबाइल बरामद की गयी है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान पचरुखी गांव निवासी उमेश यादव के पुत्र विभीषण कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि यह आपराधिक किस्म का है, राहजनी की घटना को अंजाम भी देता था. गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कई बार कोशिश की, लेकिन चकमा देकर फरार हो जाता था. पुलिस ने पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है