मोहिउद्दीननगर : भीम आर्मी का गठन जाति-धर्म, धन- संपत्ति या शक्ति को बढ़ावा देने के लिए नहीं किया गया है. यह देश में सामाजिक व आर्थिक परिवर्तन के लिए बनाया गया है. हमें अपने अधिकार और देश में समानता लाने के लिए संविधान की मूल भावना के अनुरूप कार्य करने की जरूरत है. यह बातें मकसूदनपुर में रविवार को भदैया पंचायत स्तरीय सम्मेलन व स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने कही. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार ने की. संचालन नीलेश कुमार ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश का प्रत्येक व्यक्ति अपने अधिकारों की रक्षा की उम्मीद संविधान से कर सकता है. जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, उन्हें वर्तमान निर्धारित परिस्थितियों में बेहतर जीवन जीने का अवसर नहीं मिल पाता है. आज भी समाज में अधिसंख्यक लोग हैं, जिन्हें अपने बच्चों के लिए उचित शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित अन्य प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाती हैं. ऐसी स्थिति में अभिवंचित वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई. इस दौरान राष्ट्रीय सब जन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह दलित प्रकोष्ठ के संगठन प्रभारी रामराजी पासवान सहित विभिन्न दलों के दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने भीम आर्मी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर रोशन कुमार, दुर्गेश पासवान, सिकंदर बौद्ध,सुरेश पासवान, गीता कुमारी, पीयूष कुमार, मुस्कान कुमारी, अमरजीत कुमार, रंजन कुमार, चंदन कुमार,विपिन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है