उजियारपुर : अखिल भारतीय किसान महासभा उजियारपुर के तत्वावधान में रविवार को किसानों ने कृषि ऋण माफ करने, दाखिल-खारिज, 200 यूनिट फ्री बिजली, 24 घंटे बिजली आपूर्ति सहित अन्य मांगों को विरनामा तुला पंचायत में प्रतिरोध मार्च किया. नेतृत्व जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने किया. उच्च विद्यालय चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा की गई. अध्यक्षता जागेश्वर राय ने की. मौके पर समीम मन्सुरी, रामचन्द्र राय, ललन कुमार राय, राजाबाबू दास, अवधेश दास, ब्रह्मदेव राय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है