कोलकाता.
तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस सभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है. सबसे पहले प्रदेश भाजपा ने ममता बनर्जी को उनकी टिप्पणी पर घेरा है. भाजपा उनसे पूछ रही है कि ममता बनर्जी को ऐसा क्यों लगता है कि पश्चिम बंगाल हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य तक ममता बनर्जी को घेरने में जुट गये हैं. दरअसल, रविवार को तृणमूल कांग्रेस ने कोलकाता में शहीद दिवस सभा का आयोजन किया था. इसी कार्यक्रम में तृणमूल की मुखिया ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल और हिंदुस्तान के संबंधों की बात कह डाली. बंगाली अस्मिता की बात करते हुए ममता बनर्जी ने सभा में कहा : मैं चाहती हूं कि बंगाल के साथ हिंदुस्तान के संबंध अच्छे हों. अपने बयान में ममता ने अखिलेश यादव का भी नाम लिया, जो इस कार्यक्रम में शामिल थे. भाजपा नेता नलिन कोहली ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सवाल दागे. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को ऐसा क्यों लगता है कि पश्चिम बंगाल हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं है. क्या ममता बनर्जी हिंदुस्तान को अलग-अलग भागों में बांटना चाहती हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ममता बनर्जी को याद दिलाया है कि पश्चिम बंगाल हिंदुस्तान में ही है. यह अलग राष्ट्र नहीं है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ना तो आर्टिकल 370 लागू है और ना ही बंगाल अलग देश घोषित हो चुका है. लेकिन इंडी अलायंस की मानसिकता इसी तरह की है. इनकी जो अलगाववाद की मानसिकता है, शायद उसी के चलते उनके मुंह से ये शब्द निकले हैं. शहजाद ने पूछा कि ये रिश्ते खराब किसने किये हैं. आपने ही उत्तर प्रदेश के लोगों को ””””””””गुंडा”””””””” कहा था. आज आप ही अखिलेश यादव का स्वागत कर रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है