10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरनी में तीन वर्षों में 10 पुल की स्वीकृति मिली : विनोद सिंह

बगोदर विधायक विनोद सिंह ने रविवार को 80 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 22 किमी सड़क का शिलान्यास किया.

बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने रविवार को 80 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 22 किमी लड़क का शिलान्यास किया. यह सड़क पलोंजिया से खेसकरी बकराडीह तक बनेगी. विधायक श्री सिंह ने कहा कि पूर्व में 23 किलोमीटर इस सड़क को सात टुकड़ों में बनाया गया था. इस बार पलोंजिया मोड़ से सड़क के साथ-साथ झरखी में बराकर नदी पर सबसे बड़ा पुल बनेगा. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वर्ष 2014 में ढाब गांव को गोद लिया था. इस दौरान दूसरे गांव के लोग सोच रहे थे कि आखिर हमलोगों के गांव को गोद क्यों नहीं लिया गया. लेकिन, कोई विशेष फायदा नहीं हुआ और उक्त गांव अभिशाप बनकर रह गया. कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनी, वर्ष 2019 तक बराकर नदी पर एक भी पुल नहीं बना. जब वह पुन: चुने गये तो दो वर्ष कारोना में चला गया. अब जब हालात में सुधार हुआ तो कई पुलों का शिलान्यास किया और इस पर कार्य चल रहा है. कई अन्य पुल की भी निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गयी है. बरसात के बाद काम शुरू होगा. बिरनी में तीन वर्षों में 10 पुल की स्वीकृति दी गयी है. 25 सड़कों का निर्माण व स्वीकृति मिल गयी है. बिराजपुर मोड़ से खेसकरी बकराडीह को जोड़ने वाली सड़क में 18 किमी कालीकरण व चार किमी पीसीसी कार्य किया जायेगा. बरसात को देखते हुए पीसीसी का कार्य गुणवत्ता पूर्ण होगा. ग्रामीण जितना सहयोग करेंगे, उतनी जल्दी सड़क बनेगी. रैयती जमीन वालों को मुआवजा भी दिलाया जायेगा. भाकपा माले नेता सीताराम सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में प्रमुख रामू बैठा, कैलाश यादव, मुखिया सहदेव यादव, विष्णुदेव वर्मा, कैलाश यादव, भैरव शरण यादव, राजेंद्र यादव, टेकनारायण पंडित, रामविलास पासवान, मंजूर अंसारी, मुंशी विश्वकर्मा, बासदेव साव, मुरली मोदी, जिम्मी चौरसिया आदि उपसथित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें