14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक के पुत्र के फर्द बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी

मृतक के पुत्र हसनैन ने अपनी मां गुलशन खातून पर हत्या का आरोप लगाया है. कहा है कि उसकी मां किसी से फोन पर बातचीत करती थी. इसको लेकर माता-पिता में विवाद होता था.

अमजो निवासी हाफिज रहमत अंसारी की हत्या के मामले में मृतक के पुत्र हसनैन अंसारी के फर्दबयान पर भेलवाघाटी थाना में कांड संख्या 23/24 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. हसनैन ने अपनी मां पर गुलशन खातून पर हत्या का आरोप लगाया है. कहा है कि उसकी मां किसी से फोन पर बातचीत करती थी. इसको लेकर माता-पिता में विवाद होता था.

पति-पत्नी में अक्सर होता था विवाद, गुलशन के पिता को भरना था जुर्माना

हाफिज की हत्या की सूचना पर जिप सदस्य उस्मान अंसारी, माले नेता अशोक पासवान, रामकिशुन यादव, एपवा नेत्री मीणा दास, झामुमो नेता आरिफ रजा उर्फ सद्दाम, राजद नेता जाकिर अंसारी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया. ग्रामीणों के अनुसार दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग के कारण प्राय: हाफिज व उसकी पत्नी गुलशन में विवाद होता था. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी. पंचायत के बाद भी गुलशन में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद हाफिज ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया था. बाद में परिवार के सदस्य व पंच के आग्रह पर उसने पत्नी को साथ रखने के लिए तैयार हुआ. इधर, गुलशन पर लगा आरोप पंचायत में सच साबित होने पर उसके पिता को 50 हजार रुपये हाफिज को देने का निर्णय हुआ था. जानकारी के मुताबिक 26 जुलाई को जुर्माना की राशि रहमत को मिलनी था, लेकिन उसके पूर्व ही उसकी हत्या कर दी गयी.

परिवार के सदस्यों में मची चीख पुकार

हाफिज की मौत की घटना से आहत पीड़ित परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के रिश्तेदारों में चीख पुकार मच गयी. इस बाबत भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि हत्या की घटना हुई है. उसकी पत्नी द्वारा हत्या करने की आशंका है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें