खगड़िया
22 लोगों को बस जमीन का पर्चा देकर गोगरी सीईओ ने जमीन पर कब्जा दिलाया. जिला अधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर गोगरी अंचलाधिकारी दीपक कुमार एवं थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में महेशखूंट थाना क्षेत्र के इंग्लिश टोला जानकी नगर में विस्थापित 22 लोगों को वास जमीन का पर्चा देकर जमीन पर कब्जा दिलाया. बता दें जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए गोगरी सीईओ दीपक कुमार को भारी मशक्क्त करना पड़ा. बता दें भारी पुलिस बल के मौजूदगी में बुलडोजर के सहारे विस्थापित लोगों को दिए गए चिन्हित सरकारी जमीन पर फुस एवं चंद्ररा से बने लोगों के मकान को बुलडोजर के सहारे तोड़ कर गिराया गया. इसके लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ा. उसके बाद जाकर जमीन पर कब्जा दिलाया. बता दें विस्थापित राजकुमार पासवान की पत्नी राधा देवी, फूलचंद पासवान की पत्नी पूनम देवी, दिलेश्वर पासवान की पत्नी प्रमिला देवी, शूरवीर पासवान की पत्नी ममता देवी, बीना देवी, क्रांति देवी, शकुंतला देवी, संगीता देवी, मधु देवी के अलावे 22 लोगों को वास का पर्चा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है