रांची. रिम्स में एमबीबीएस की छात्रा (सत्र 2023) सुरभि कुमारी की गिरफ्तारी के बाद उसके निलंबन को लेकर सोमवार को जांच टीम बैठेगी. टीम को यह निर्णय लेना है कि सुरभि कुमारी को आगे की कक्षाओं की अनुमति दी जाये या नहीं. वहीं, इस मामले में विधि विशेषज्ञों से भी राय ली जायेगी. टीम में डीन डॉ विद्यापति को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि इसमें चार अन्य सदस्य भी शामिल हैं. हालांकि, पटना एम्स ने चार विद्यार्थियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कक्षाओं से निलंबित कर दिया है.
सीबीआइ ने सुरभि को गिरफ्तार किया था
नीट यूजी पेपर लीक मामले में 18 जुलाई को सीबीआइ ने सुरभि कुमारी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल वह रिमांड पर है. सीबीआइ ने छात्रा का मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी जब्त कर लिया है. इसके अलावा उसके शैक्षणिक और हॉस्टल का अटेंडेंट रजिस्टर भी जब्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है