15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : पहाड़ी मंदिर में सावनोत्सव का शुभारंभ

पहाड़ी मंदिर में रविवार की शाम सावनोत्सव का शुभारंभ हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. शिव तांडव का सजीव नृत्य पेश किया गया.

रांची. पहाड़ी मंदिर में रविवार की शाम सावनोत्सव का शुभारंभ हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. शिव तांडव का सजीव नृत्य पेश किया गया. यहां पूरे एक माह तक सावन मेला चलेगा. सावनोत्सव का उदघाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक सीपी सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, गोसेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन, पहाड़ी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष एनएन पांडे, नगर निगम प्रशासक अमित कुमार, सदर अनुमंडल अधिकारी उत्कर्ष कुमार, सूर्यकांत शुक्ला, महाधिवक्ता राजीव रंजन ने किया. अतिथियों ने पहाड़ी मंदिर के निचले तल्ले पर स्थित महाकाल मंदिर में आरती कर सबकी मंगलकामना की. अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पहाड़ी मंदिर की तस्वीर व दुपट्टा दिया गया. संचालन सचिव राकेश सिन्हा ने किया.

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर समिति के मंदिर समिति के उपाध्यक्ष कुमार राजा, वित्त प्रभारी राजेश साहू, प्रवक्ता बादल सिंह, पलटू चक्रवर्ती, विनोद कुमार, अरुण वर्मा, रंजीत विहारी, अजय श्रीवास्तव, अजय सिंह, राजेंद्र सिंह, गगन कुमार, प्रेम वर्मा, राजकुमार तलेजा, दीपक नंदा, अमन सिंह, मंदिर के पुजारी पिंटू बाबा और मनोज मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें