17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में चक्रवात का दिख रहा असर, कल से होगी तेज बारिश, धनरोपनी की उम्मीद

ओडिशा में आये चक्रवात का असर झारखंड पर दिखने लगा है. विशेष कर कोल्हान व मध्य क्षेत्र पर इसका असर ज्यादा दिख रहा है. चक्रवात के कारण झारखंड के कई जिलों में 23 से 25 जुलाई तक जोरदार बारिश होने की उम्मीद है.

मुख्य संवाददाता, (रांची). ओडिशा में आये चक्रवात का असर झारखंड पर दिखने लगा है. विशेष कर कोल्हान व मध्य क्षेत्र पर इसका असर ज्यादा दिख रहा है. चक्रवात के कारण झारखंड के कई जिलों में 23 से 25 जुलाई तक जोरदार बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. अगले तीन-चार दिनों तक बारिश हुई, तो किसान धनरोपनी कर सकेंगे. बिचड़ा तैयार होनेवाला है.

राज्य के इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार, 23 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के साथ-साथ सरायकेला-खरसांवा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी में भी मूसलधार बारिश हो सकती है. 24 जुलाई को रांची, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, कोडरमा और रामगढ़ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 25 जुलाई को कोल्हान के साथ-साथ संताल परगना वाले जिलों में कहीं-कही भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम का मिजाज थोड़ा नरम पड़ेगा और मॉनसून कमजोर होगी.

सबसे अधिक बारिश कुचाई में

मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश सरायकेला-खरसांवा के कुचाई में हुई. वहां करीब 48 मिमी बारिश हुई. चक्रधरपुर में 21 तथा खूंटी में 17 मिमी बारिश हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें