पटना. आरटीइ के तहत अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों का प्रस्वीकृत निजी विद्यालयों में नामांकन के लिए पंजीयन प्रक्रिया जारी है. अभिभावक अपने बच्चों का पंजीयन 22 जुलाई तक करा सकते हैं. पंजीयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन स्कूल आवंटन दो अगस्त तक किया जायेगा. विद्यालय में प्रवेश की तिथि तीन से 10 अगस्त निर्धारित है. शिक्षा विभाग ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अलाभकारी व कमजोर वर्ग समूह के बच्चों का प्रथम चरण में 27 हजार 27 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें 23 हजार 10 बच्चों का विद्यालय आवंटित कर दिया गया है. इनकी नामांकन प्रक्रिया चल रही है. प्रथम चरण में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरे चरण में शेष बच्चों का नामांकन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है