प्रतिनिधि, कसमार.
दो माह पहले ब्याह कर ससुराल गयी कसमार की नवविवाहिता बेटी की गला दबाकर हत्या करने के आरोपी पति पर पूर्व में भी तथाकथित प्रेमिका की हत्या करने का आरोप है और वह उस मामले में फरार चल रहा था. पत्नी की हत्या के मामले में जब गोला पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की और उसका रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि पुलिस को प्रेमिका की हत्या के मामले में पहले से उसकी तलाश थी. गोला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, गोला थाना क्षेत्र के जयंतीबेड़ा गांव निवासी महाबीर भोगता की लापता पुत्री मुनीता कुमारी का शव पास के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिला था. इसके बाद युवती के पिता ने राहुल गंझू पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाया था. इधर, मृतका के पिता कसमार थाना क्षेत्र के कोतोगाड़ा निवासी गुहिराम गंझू ने कहा कि प्रेमिका की हत्या की बात उन सब को मालूम नहीं थी. अगर पता होती तो वह अपने बेटी की शादी एक हत्यारोपी से कभी नहीं कराते. बताया कि बेटी के ससुराल वालों ने भी इस बात को छुपा रखा था.मालूम हो कि कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरहुलसूदी पंचायत के कोतोगाड़ा निवासी गुहीराम गंझु की पुत्री उगीया देवी (24वर्ष) की शादी दो महीने पहले ही रामगढ़ जिला स्थित गोला थाना क्षेत्र के जयंतीबेड़ा गांव में हुई थी. शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी है. इस बाबत मृतका के पिता ने गोला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है कि दहेज की खातिर उसकी बेटी की हत्या गला दबाकर कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है