12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को आपस में लड़ाकर प्रमोशन नहीं देना चाहती है सरकार : अरुण कुमार सिंह

रविवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने हरिजन मध्य विद्यालय भालूबासा में एक अहम बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने की.

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की भालूबासा में हुई महत्वपूर्ण बैठक

जमशेदपुर :

रविवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने हरिजन मध्य विद्यालय भालूबासा में एक अहम बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने की. इस दौरान जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों का प्रमोशन प्रक्रिया हमेशा से जटिल और विवादित रही है. जिस कारण नियुक्त होकर सहायक शिक्षक एक ही वेतनमान में रिटायर हो जाते हैं. विवादित प्रमोशन नियमावली के लिए सबसे ज्यादा जिला शिक्षा विभाग जिम्मेदार है. इस दौरान सरकार पर शिक्षकों को आपस में लड़ा कर प्रोन्नति नहीं देने की मंशा रखने का आरोप लगाया. इस दौरान शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. साथ ही उक्त सभी समस्याओं के समाधान के लिए एक सप्ताह के भीतर संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक और उपायुक्त से मिलेगा. बैठक में संघ की ओर से प्रीतम सोरेन, बलराम प्रसाद, सुधीर चंद्र मुर्मू, रमाकांत शुक्ला सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

इन मांगों पर हुई चर्चा

1. झारखंड हाइकोर्ट ने ग्रेड 7 (प्रिंसिपल) पद में प्रोन्नति पर रोक लगायी है. इसलिए शीघ्र ही ग्रेड 4 पद पर प्रोन्नति देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाये.

2. ई विद्या वाहिनी एप में तकनीकी खामियों के कारण तथा गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने के दिन जिले के कुछ शिक्षक अवकाश पर थे. उनका 8 जून 2024 को बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं बन पाया था. जिस वजह से पूरे माह के वेतन निकासी पर रोक लगायी गयी है. जिसे तत्काल जारी करने की मांग की गयी.

3. जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा जिले के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को 7 जुलाई तक वार्षिक वेतन वृद्धि देने का आदेश दिया गया था. लेकिन कुछ प्रखंड में उक्त आदेश की अवहेलना कर 20 जुलाई तक वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं दिया गया है.

4. शिक्षकों को तनाव से मुक्त रखने की मांग की गयी. कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा शिक्षकों को परेशान करके संभव नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें