हावड़ा. शहीद दिवस को लेकर जहां हावड़ा स्टेशन पर ट्रेनों से आनेवाले समर्थकों का हुजूम पहुंचा, तो वहीं उतनी ही संख्या में यहां से बाबाधाम और तारकेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भी पहुंची थी. इस दौरान हावड़ा स्टेशन पर हर-हर महादेव के जयकारे की गूंज सुनाई दी, तो वहीं, तृणमूल समर्थकों ने जय बांग्ला के नारे भी लगाये. जादवपुर से हावड़ा स्टेशन पहुंचे शुभ ने बताया कि वह अपने पांच दोस्तों के साथ तारकेश्वर धाम में जलाभिषेक करने जा रहा है. वह अपने दोस्तों के साथ हावड़ा-तारकेश्वर लोकल ट्रेन में सवार होगा. दल में शामिल भोला नाथ ने कहा : आज गुरुपूर्णिमा है. ऐसे में सेवड़ाफुली से गंगा जल लेकर सोमवार को बाबा का जलाभिषेक करेंगे. तारकेश्वर जाने वालीं ट्रेनों के साथ ही बाबा धाम की तरफ जाने वालीं ट्रेनों में भी भक्तों की भारी भीड़ रही. श्रद्धालुओं में शामिल रामजी पांडेय ने बताया कि वह पंजाब मेल से होकर जसीडीह जायेंगे और वहीं से बाबाधाम के लिए पैदल यात्रा शुरू करेंगे. उनके साथ ग्रुप में कई महिलाएं और पुरुष भी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है