27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan Special Breakfast : सावन के महीने में बनाएं सुबह-सुबह ये हेल्थि ब्रेकफास्ट, जानिए बनाने की आसान विधि

Sawan Special Breakfast : सावन के महीने में आप भी ट्राई करें ये हेल्थि और टेस्टी ब्रेकफास्ट, साथ ही में अपनी फैमिली टाइम एंजॉय करें ये डिशेज के साथ आईए जानते है इस लेख में हेल्थि ब्रेकफास्ट बनाने की पूरी विधि.

Sawan Special Breakfast : कई लोग सावन के महीने में सुबह का नाश्ता स्वस्थ और पौष्टिक बनाने का प्रयास करते हैं ताकि उनका दिन स्वस्थ और ऊर्जावान आरंभ हो, यहां हम एक ऐसे हेल्थी ब्रेकफास्ट की आसान विधि बता रहे हैं जिसे आप सावन के महीने में तैयार कर सकते हैं:-

Also see : Food Tips: फ्रिज में इन चीजों को भूलकर भी न रखें, सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर

Oats
Sawan special breakfast : सावन के महीने में बनाएं सुबह-सुबह ये हेल्थि ब्रेकफास्ट, जानिए बनाने की आसान विधि 6

1. फ्रूटी ओट्समील:

  • आधा कप ओट्समील और दूध को एक पैन में मिलाएं और पकाएं,
  • जब तक कि ओट्समील गाढ़ा न हो जाए, उसमें अपने पसंदीदा फल और ड्राई फ्रूट्स जैसे किशमिश और बादाम डालें,
  • गरमा-गरम सर्व करें.

Also read : Sawan Recipe : सावन में कुट्टु के आटे से बनाएं टेस्टी पराठे, व्रत में रहेंगे हेल्थि, जानिए बनाने की विधि

Salad
Sawan special breakfast : सावन के महीने में बनाएं सुबह-सुबह ये हेल्थि ब्रेकफास्ट, जानिए बनाने की आसान विधि 7

2. फ्रेश फ्रूट सैलड:

  • नाशपाती, सेब, अंगूर, अनार और खरबूजे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें,
  • इन्हें एक बड़े बाउल में मिला दें और थोड़ा नमक और काली मिर्च छिड़कें,
  • अगर चाहें तो ऊपर ठंडे दही का सॉस डालें.

Also read :Papaya fruit: पपीता खाने के तुरंत बाद न खाएं ये 4 चीजें, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे

Daliya
Sawan special breakfast : सावन के महीने में बनाएं सुबह-सुबह ये हेल्थि ब्रेकफास्ट, जानिए बनाने की आसान विधि 8

3. दलिया और सब्जी खिचड़ी:

  • एक कप दलिया और मूंग दाल को धोकर पानी में भिगो दें,
  • एक पैन में तेल गरम करें और उसमें जीरा, हींग, और ताजा सब्जियां जैसे कि गाजर, मटर, और फूलगोभी डालें,
  • धीरे-धीरे दलिया और दाल को मिलाएं और पकाएं। गरमा-गरम सर्व करें.

Also read : Monsoon Tips: इस मानसून न पड़ने दें कपड़ों पर फंगस, इसे रोकने के 8 बेस्ट तरीके

Parathe
Sawan special breakfast : सावन के महीने में बनाएं सुबह-सुबह ये हेल्थि ब्रेकफास्ट, जानिए बनाने की आसान विधि 9

4. परांठे और दही:

  • गेहूं के आटे से परांठे बनाएं और तवे पर सुके,
  • साथ में फ्रेश दही और हरी चटनी के साथ सर्व करें.

Also read : Sawan Fast : सावन में व्रत रखने से क्या लाभ होते है, आप भी जानें

Peanut
Sawan special breakfast : सावन के महीने में बनाएं सुबह-सुबह ये हेल्थि ब्रेकफास्ट, जानिए बनाने की आसान विधि 10

5. मूंगफली और छुहारे का स्मूथी:

  • एक ग्लास दूध में अच्छी तरह से छुहारे और मूंगफली को मिलाएं,
  • इसमें थोड़ा सा शहद डालें और ब्लेंडर में अच्छे से पीस लें,
  • स्मूथी तैयार है, अब ठंडी सर्व करें.

Also read: Tricks to make food faster: खाना बनाना चाहते हैं ? मगर झटपट, जानिए ये ट्रिक्स

इन स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजनों को तैयार करने से आप सावन के महीने में अपने दिन को एक स्वस्थ और ऊर्जावान शुरुआत दे सकते हैं, इन्हें तैयार करना भी बहुत ही आसान है और इनमें प्राकृतिक तत्वों से भरपूर पोषण होता है जो आपके शरीर के लिए फायदेमंद होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें