Stock Market: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार 23 जुलाई 2024 को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट (Budget) पेश करेंगी. इससे पहले सोमवार को आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा. संदन में आर्थिक सर्वे और बजट पेश किए जाने से पहले सोमवार को घरेलू शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में 504 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 504 अंक गिरकर 80,100.65 अंक के स्तर पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 168.6 अंक फिसलकर 24,362.30 अंक पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में शेयर बाजार में कुछ सुधार हुआ और बीएसई सेंसेक्स गिरावट को समेटता हुआ दिखाई दे रहा है.
लाभ में रहे ये शेयर
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में सूचीबद्ध नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट्स, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, सनफार्मा, टीसीएस, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी इंडिया, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के शेयरों में लाभ देखा गया. इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस के शेयरों में कमजोरी देखी गई.
ये भी पढ़ें: Budget 2024: आज आर्थिक सर्वे पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, कल तोडेंगी मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.18 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,506.12 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.
ये भी पढ़ें: Budget पर टिकी है शेयर बाजार की नजर, जानें पूरे हफ्ते कैसी रहेगी चाल