19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kishanganj: नकली सोना बेच ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन अपराधी पुलिस के गिरफ्त में, पूछताछ जारी

Bihar Crime News: नकली सोना बेचकर ठगी करने वाले यूपी के गिरोह का किशनगंज में पर्दाफाश हुआ है. मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार ठग रंधावा राय और उसकी पत्नी गंगा देवी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर व संजय राय आगरा का बताया जा रहा है.

Bihar Crime News: नकली सोना बेचकर ठगी करने वाले यूपी के गिरोह का किशनगंज में पर्दाफाश हो गया है. मामले में एक महिला समेत तीन लोगों की गिरफ़्तारी हुई है. गिरफ्तार ठग रंधावा राय और उसकी पत्नी गंगा देवी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर व संजय राय आगरा का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.

पिछले कुछ दिनों से ठग कई लोगों को नकली सोना बेचकर चूना लगा रहे थे. तीनों ठग शनिवार रात को पश्चिमपाली में एक कपड़ा दुकान में पहुंचे और दुकानदार से कहा कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है, इस कारण वे सोना बेचना चाहते हैं. इस पर दुकानदार को कुछ आशंका हुई और उन्होंने चुपके से पुलिस को बुला दिया.

ये भी पढ़ें: कटिहार में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…

केस दर्ज कर पूछताछ जारी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर ली है. अपराधियों से पूछताछ जारी है. इनके पास से नकली आभूषण भी निकले हैं. मामले में तीनों के विरुद्ध केस दर्ज कर कारवाई की जा रही है.

असली सोना दिखाकर तय किया सौदा

दुकानदार ने बताया कि तीनों लोग 10 दिन पहले उनके पास आए थे और कहा था कि खुदाई के दौरान उन्हें सोना मिला है. उस समय ठगों ने इन्हें असली सोना दिखाया था. 10 लाख रुपये में सौदा भी तय हुआ. बाद में पांच ठग नकली सोने का आभूषण ले आए थे.

दुकानदार ने देखते ही नकली जेवर को पहचान और पुलिस को इसकी सूचना दे दी. हालांकि, दो लोग मौके से फरार होने में सफल हुए. इससे पूर्व भी इन लोगों ने शहर में कई लोगों को चूना लगा चुके है. तीनों ठगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

शिवमय हुआ सुलतानगंज, श्रावणी मेले का आज होगा विधिवत उद्घाटन, देखिए गंगा घाट का वीडियो…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें