देवघर : सावन की पहली सोमवारी आज से शुरू हो गयी है. झारखंड के बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर में हर साल की भांति इस साल भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही. दूर से दूर कांविरये जल लेकर यहां आते हैं और बाबा भोले नाथ को जलार्पण करते हैं. सबसे अधिक लोग सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा मंदिर के लिए रवाना होते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस साल सावन के महीने में बाबा मंदिर आने की सोच रहे हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि प्रशासन की तरफ से मिल रही सुविधाओं से संबंधित सारी जानकारी आपके हाथ में होगी. यानी आपके मोबाइल में होगी.
कांवरियों की कतार कहां तक है इसकी भी मिलेगी जानकारी
केवल इतना ही नहीं कांवरियों की कतार कहां तक है, कितनी लंबी है कतार, कितने लोग खड़े हैं, कतार में और कितनी देर में हो सकता है जलार्पण, इसकी जानकारी आपको मोबाइल पर ही मिल जायेगी. इसके लिए देवघर जिला प्रशासन ने बाबा बैद्यनाथधाम एप्लीकेशन को एक्टिव कर दिया है. इस मोबाइल एप्लीकेशन को अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करके आप उपरोक्त जानकारियां कहीं से भी प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप कांवरिया पथ पर हैं और आपको पता है कि आप कितने किमी दूर हैं. पहुंचने पर आपका जलार्पण आज होगा पायेगा कि नहीं, इसकी जानकारी आप इस एप्लीकेशन के जरिए जानें और उसी अनुरूप आगे की प्लानिंग करें.
यहाँ पढ़े : शिव जी की आरती
भीड़ नियंत्रण में मददगार साबित होगा एप्लीकेशन :
मोबाइल एप्लीकेशन बनाने वाली एजेंसी क्लाउड टेक के सीइओ डॉ नवीन ने बताया कि भीड़ नियंत्रण में यह एप काफी मददगार साबित होगा. आज के समय में अधिकतर लोगों को पास एंड्रॉयड मोबाइल रहता है. ऐसे सभी लोग इस एप को डाउनलोड करके भीड़ की सही जानकारी और कितनी देर में पहुंचने पर उनका जलार्पण हो जायेगा आदि जानकारी मिल जायेगी. उदाहरण के तौर पर जलार्पण का दर भी पता चलेगा कि प्रति मिनट कितने लोग जलार्पण कर रहे हैं. इसका ट्रायल कर लिया गया है. ट्रायल सफल हुआ है. एप को एनआइसी को सौंप दी गयी है.
Also Read: Sawan 2024: सावन मास में होगा इन ग्रहों का गोचर, जानें किन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव