13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan Recipe: सावन के व्रत में खाएं फलाहारी मखाने के लड्डू, जानिए क्या है रेसिपी

Sawan Recipe: अगर आप भी इस सावन किसी नई फलाहारी डिश की खोज कर रहें हैं, तो आपके लिए नीचे फलाहारी मखाने के लड्डू की रेसिपी दी गई है. जिसे आप इस सावन व्रत में बना सकतें हैं.

Sawan Recipe: सावन के पावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हो गई है. अब ये पूरा महीना भोलेनाथ की आराधना करते हुए बीतेगा. इस महीने कई लोग सात्विक खाना खाना पसंद करतें हैं, वहीं कई महिलायें सोमवार का व्रत भी करती हैं. व्रत के दौरान क्या खाएं, ये सोचना उनके लिए एक बड़ी समस्या होती है, क्योंकि व्रत के दौरान खाई जाने वाली चीजों के ऑप्शन, उनके पास कम होते हैं. इस लेख में आपको मखाने से बनने वाले फलाहारी लड्डू के बारे में बतलाया गया है. जिसका सेवन आप व्रत के दौरान कर सकतीं हैं.

सामग्री

  • सौ ग्राम मखाना
  • 50 ग्राम काजू
  • 50 ग्राम बादाम
  • एक सूखा नारियल
  • चार चम्मच देसी घी
  • पिस्ता दो चम्मच बारीक कटे हुए
  • किशमिश बारीक कटा हुआ
  • सफेद तिल दो चम्मच
  • गुड़ दो सौ ग्राम
  • पानी आधा कप
  • इलायची पाउडर

कैसे बनाएं

  • मखाना भूनने के लिए कडाही को गैस पर गर्म करें और इसमें एक चम्मच देसी घी डालें.
  • घी जब गर्म हो जाए तो इसमें मखाने को अच्छी तरह से भून लें.
  • जब मखाना अच्छी तरह से भुन जाए तो गैस बंद कर दें और मखाने को किसी प्लेट में निकाल लें.
  • जब ये थोड़े ठंडे हो कर कुरकुरे हो जाएं तो, मिक्सी के जार में डालकर पीस लें.

यहाँ पढ़े : Shiv Ji Ki Aarti

  • कड़ाही को गर्म करें और इसमें काजू और बादाम को ड्राई रोस्ट करें.
  • गैस बंद कर सूखे नारियल के बुरादे को भी हल्का सा ड्राई रोस्ट कर लें.
  • इन सारी चीजों को प्लेट में निकालकर ठंडा कर लें.
  • अब इन सारी चीजों को मिक्सी के जार में डालकर महीन पीस लें.

Also read: Monsoon Alert: बारिश में भींगना पड़ सकता है भारी, भिंगने के बाद ना करें ये गलतियां

  • बचे हुए ड्राई फ्रूट्स को भी आप चाहें तो ड्राई रोस्ट कर सकती हैं.
  • पिसे हुए मखाने और पिसे हुए ड्राई फ्रूट्स को मिलाकर एक बाउल में रख लें.
  • साथ इलायची पाउडर और बचे हुए ड्राई रोस्ट ड्राई फ्रूट्स को बारीक काटकर मिला लें.
  • इन सारी चीजों को एक बाउल में मिलाकर रख दें.

Also read: Monsoon Gardening: बरसात के मौसम में अपने गार्डन में करें इन सब्जियों की खेती

Also read: Makhana Kheer Recipe: सावन के व्रत के लिए बनाएं मखाना खीर, जानिए क्या है बनाने का तरीका

  • अब गैस पर कड़ाही गर्म करें और इसमे गुड़ डालें. साथ में पानी डालकर इसे पिघलाएं.
  • जब गुड़ पिघल जाए और इसमें उबाल आने लगे तो गैस हल्का धीमा कर दें.
  • अब इस चाशनी को तब तक उबलाते रहें, जब तक कि एक तार की चाशनी ना बन जाए.
  • एक तार की चाशनी को चम्मच में लेकर दोनो उंगलियों के बीच में देखें. अगर चाशनी तार जैसी फैल रही है तो इस चाशनी में मखाने का सारा मिश्रण डालकर गैस बंद कर दें.

Also see: रास्ते में पैसे मिले तो क्या करना चाहिए? उठाने से पहले जान लें ये 5 बात

  • इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें. जब ये चाशनी और मखाने का मिश्रण हाथ से छूने लायक हो जाए तो लड्डू तैयार कर लें.
  • अब इन लड्डुओं को किसी एयर टाइट डिब्बे में भरकर दो सप्ताह के लिए स्टोर करें.
  • ये लड्डू आप पूरे सावन के व्रत में आराम से खा सकते हैं. ये आपको भरपूर एनर्जी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें