15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hairstyle With Scrunchie: अपने बालों को दें नया लुक, स्क्रंची की मदद से बनाएं ट्रेंडी हेयरस्टाइल

Hairstyle With Scrunchie: ज्यादातर लड़कियां स्क्रंची को ब्रेसलेट की तरह भी इस्तेमाल करती हैं और जरूरत पड़ने पर बालों में बांध लेती हैं. अगर आपको भी स्क्रंची पहनना पसंद है लेकिन इसका इस्तेमाल करना नहीं आता तो आइए आपको इस बारे में बताते हैं.

Hairstyle With Scrunchie: एक समय था जब महिलाएं और लड़कियां बालों को बांधने के लिए रबर बैंड का इस्तेमाल करती थीं, लेकिन बदलते समय के साथ फैशन में भी काफी बदलाव आया है. आज के समय में लड़कियां साधारण बैंड की जगह स्क्रंची काफी पसंद करती हैं. सिल्क और सैटिन के कपड़े से बने ये बैंड काफी प्यारे लगते हैं. इसका इस्तेमाल बालों को सही तरीके से बांधने के लिए किया जाता है. ये स्टाइलिश तो दिखते ही हैं, साथ ही स्क्रंची का इस्तेमाल करने के बाद आपके बाल भी कम टूटते हैं.

जब हम बालों में रबर बांधते हैं तो बाल उसमें चिपक जाते हैं और टूटने लगते हैं, लेकिन अगर स्क्रंची का इस्तेमाल किया जाए तो यह समस्या नहीं आती. ज्यादातर लड़कियां स्क्रंची को ब्रेसलेट की तरह भी इस्तेमाल करती हैं और जरूरत पड़ने पर बालों में बांध लेती हैं. अगर आपको भी स्क्रंची पहनना पसंद है लेकिन इसका इस्तेमाल करना नहीं आता तो आइए आपको इस बारे में बताते हैं.

New Project 2024 07 22T165418.585
Hairstyle with scrunchie: अपने बालों को दें नया लुक, स्क्रंची की मदद से बनाएं ट्रेंडी हेयरस्टाइल 4

also read: Lakshmi Ji: सुबह नियमित रूप से मुख्य द्वार पर करें ये काम, घर में…

पोनीटेल


स्क्रंची का इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका है इसे पोनीटेल बनाकर लगाना. लड़कियां जल्दी से स्क्रंची निकालती हैं और उससे अपने बालों को बांधकर पोनीटेल बना लेती हैं. पोनीटेल में स्क्रंची बहुत अच्छी लगती हैं.

मेसी लो बन


इस तरह का मेसी लो बन जींस और टॉप के साथ-साथ ड्रेस के साथ भी अच्छा लगता है. इस तरह के स्टाइल के लिए अपने बालों को आगे से थोड़ा ढीला छोड़ दें. तभी आपका लुक अच्छा लगेगा. लो बन हमेशा मेसी ही अच्छा लगता है.

New Project 2024 07 22T165601.376
Hairstyle with scrunchie: अपने बालों को दें नया लुक, स्क्रंची की मदद से बनाएं ट्रेंडी हेयरस्टाइल 5

स्लीक बन


आजकल ज्यादातर लड़कियां स्लीक बन बनाना पसंद करती हैं. ऐसे में आप चाहें तो स्क्रंची की मदद से अपने स्लीक बन को क्यूट बना सकती हैं. यह देखने में बहुत क्यूट लगता है. कोशिश करें कि इस स्लीक बन को बनाने के लिए आप जिस स्क्रंची का इस्तेमाल करें वह लूज न हो.

also read: K Name personality: बेहद जिद्दी होते हैं K अक्षर के नाम वाले, इन चीजों…

हाफ ब्रैड्स


अगर आपके बाल छोटे हैं तो भी आप इस तरह की लूज ब्रैड बनाकर स्क्रंची बांध सकती हैं. इस तरह का हेयरस्टाइल भी मेसी होता है, जिसकी वजह से इसका लुक अच्छा लगता है. आप लंबे बालों में इस तरह की मेसी ब्रैड बनाकर उसमें स्क्रंची बांध सकती हैं.

New Project 2024 07 22T165729.032
Hairstyle with scrunchie: अपने बालों को दें नया लुक, स्क्रंची की मदद से बनाएं ट्रेंडी हेयरस्टाइल 6

बबल पोनीटेल


अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप इस तरह की बबल पोनीटेल आसानी से बना सकती हैं. इसे बनाने के लिए नॉर्मल हेयर बैंड की जगह स्क्रंची का इस्तेमाल करें. इससे आप क्यूट लगेंगी. इससे आपकी बबल पोनीटेल खूबसूरत दिखेगी.

हाफ टाई


अगर आप अपने बालों को आधा खुला रखना चाहती हैं तो आधे बालों में क्लिप लगाने की बजाय स्क्रंची से सेट करें. इस तरह का हेयरस्टाइल बहुत प्यारा लगता है. इस तरह के हेयरस्टाइल को बहुत स्लीक तरीके से न बनाएं। यह थोड़ा मैसी ही अच्छा लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें