IndiGo Flight: अबू-धाबी से दिल्ली की फ्लाइट को मस्कट डायवर्ट करने को लेकर इंडिगो के प्रवक्ता ने जानकारी दी. उन्होंने कहा, अबू धाबी से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 1406 को तकनीकी समस्या के कारण मस्कट की ओर मोड़ दिया गया. उन्होंने बताया, आवश्यक जांच के बाद विमान को फिर से चालू कर दिया जाएगा.
यात्रियों को मस्कट के होटल में ठहराया गया
इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया, विमान के सभी यात्रियों को मस्कट के होटल में ठहरने की सुविधा दी गई है और गंतव्य तक उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. विमानन कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद जताया.
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर खराबी के कारण गोवा से इंडिगो एयरलाइन की पांच उड़ानें हुई थीं रद्द
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में वैश्विक तकनीकी व्यवधान के कारण शुक्रवार को गोवा के दो हवाई अड्डे से रवाना होने वाली इंडिगो एयरलाइन की पांच उड़ानें रद्द कर दी गईं थीं. जबकि कई अन्य विमानों ने देरी से उड़ान भरी. मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि गोवा से मुंबई के लिए रात आठ बजकर 40 मिनट पर एक विमान को रवाना होना था, वहीं रात 10 बजकर 10 मिनट पर एक अन्य विमान को बेंगलुरु के लिए उड़ान भरना था, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में वैश्विक तकनीकी व्यवधान के कारण दोनों उड़ानों को रद्द करना पड़ा.